दिल्ली की आईसीआरएम टीम ने कुरूड़ अस्पताल का किया निरीक्षण

Delhis ICRM team inspected Kurud Hospital
दिल्ली की आईसीआरएम टीम ने कुरूड़ अस्पताल का किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों को सराहा  दिल्ली की आईसीआरएम टीम ने कुरूड़ अस्पताल का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)।  कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों में प्रभावि जनजागृति के साथ मरीजों पर तत्काल उपचार कराने के लिए तहसील के कुरूड़ प्राथमिक चिकित्सालय को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया गया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य और वर्तमान में चल रहें उपक्रमों की जानकारी लेने के लिए दिल्ली की इंडियन कॉन्सिल ऑफ मेडीकल रिसर्च टीम ने बुधवार को इस अस्पताल को भेंट दी। इस समय आईसीआरएम की टीम ने अस्पताल में मौजूद डाक्टरों, कर्मचारियों समेत मरीजों के साथ संवाद भी किया। यहां बता दें कि, कोरोना संक्रमण के दौरान देसाईगंज के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. अभिषेक कुमरे के मार्गदर्शन में कुरूड़ के वैद्यकीय अधिकारी डा. पी. जी. सडमेक ने इस चिकित्सालय के तहत आने वाले कुरूड़, कोंढ़ाला, शिवराजपुर, उसेगांव,  फरी, झरी आदि गांवों में गृहभेंट के माध्यम से जनजागृति की।

 मरीजों की कोरोना टेस्ट करने के बाद पॉजिटिव आने पर संबंधितों को क्वारेंटाईन कराया गया। इस बीच संक्रमण के दौरान गांव में केवल 72 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये। 2 मरीजों की हालत गंभीर होने से उन्हें गड़चिरोली जिला मुख्यालय के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों मरीजों की मृत्यू हो गयी है। कोरोना के संक्रमण को रोंकने के लिए किये गये पूरजोर प्रयास के कारण ही इस अस्पताल को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था। कोरोना टीकाकरण में भी इस अस्पताल ने उल्लेखनीय कार्य किया। बुस्टर डोज टीकाकरण में भी अस्पताल ने पूरे विदर्भ में पहला स्थान प्राप्त किया है। अस्पताल द्वारा किये गये इस उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए दिल्ली की आईसीआरएम टीम ने अस्पताल को भेंट दी। इस समय टीम में मुख्य संशोधिका डा. मेघा मामुलवार, सहायक संशोधिका डा. प्राजक्ता, डा. केदार आदि उपस्थित थे। इस समय तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुमरे, वैद्यकीय अधिकारी डा. सडमेक, डा. रूपेश पेंदाम आदि समेत अस्पताल के अन्य वैद्यकीय कर्मचारी उपस्थित थे।  ट

  

Created On :   19 Jan 2023 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story