सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच की मांग

Demand for investigation of irregularities in road construction work
सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच की मांग
बीड सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले से माजलगांव तहसील के पुरूषोत्तम पुरी से जायकवाडी के लिए कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओ की जांच की मांग जिलाधिकारी सहित आयुक्त से की गई है। जानकारी के अनुसार शरद तात्यासाहब सोलंके व शिवाजी बाजीराव गोलेकर  ने जिलाधिकारी बीड व आयुक्त विभाग कार्यालय को दिये ज्ञापन में बताया कि माजलगांव तहसील के शिवाजी  पुरूषोत्तम पुरी से जायकवाडी  क्षेत्र  का सड़क निर्माण कार्य  लंबे अरसे के बाद किया जा रहा है। पुरूषोत्तम पुरी से जायकवाडी तक 48 लाख 99 हजार 930 के लागत से सड़क निर्माण कार्य  गुणवत्तापुर्ण बनना  चाहिए किंतु इसमें ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। इसके चलते सड़क की गुणवत्ता कार्य की जांच करने की मांग बीड के जिलाधिकारी व विभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर की गई है।

Created On :   23 Feb 2023 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story