सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले से माजलगांव तहसील के पुरूषोत्तम पुरी से जायकवाडी के लिए कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओ की जांच की मांग जिलाधिकारी सहित आयुक्त से की गई है। जानकारी के अनुसार शरद तात्यासाहब सोलंके व शिवाजी बाजीराव गोलेकर ने जिलाधिकारी बीड व आयुक्त विभाग कार्यालय को दिये ज्ञापन में बताया कि माजलगांव तहसील के शिवाजी पुरूषोत्तम पुरी से जायकवाडी क्षेत्र का सड़क निर्माण कार्य लंबे अरसे के बाद किया जा रहा है। पुरूषोत्तम पुरी से जायकवाडी तक 48 लाख 99 हजार 930 के लागत से सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापुर्ण बनना चाहिए किंतु इसमें ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। इसके चलते सड़क की गुणवत्ता कार्य की जांच करने की मांग बीड के जिलाधिकारी व विभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर की गई है।
Created On :   23 Feb 2023 3:58 PM IST












