देसाईगंज वनविभाग की रोपवाटिका में लगी आग

Desaiganj forest departments rope garden caught fire
देसाईगंज वनविभाग की रोपवाटिका में लगी आग
वनसंपदा खाक देसाईगंज वनविभाग की रोपवाटिका में लगी आग

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। वनविभाग के तहत आने वाले शिवराजपुर गांव से सटे कक्ष क्रमांक 870 की रोपवाटिका में अचानक आग लग गयी। यह आग इतनी भीषण थी कि, रोपवाटिका की लाखों रुपए की वनसंपदा जलकर खाक हो गयी। शॉट सर्किट के चलते यह आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। देसाईगंज नगर परिषद के दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के शिवराजपुर के कक्ष क्रमांक 870 में वर्ष 2015 में करीब 30 हेक्टेयर वनभूमि में वनविभाग ने मिश्र रोपवन तैयार किया था। इस रोपवाटिका में वनविभाग ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों के साथ आयुर्वेदिक वनौषधियों के पाैधे भी लगाए थे। वनविभाग की इसी रोपवाटिका क्षेत्र से बिजली वितरण कंपनी की बिजली की मुख्य तारें भी गुजरी हंै। इसी बीच इन्हीं बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण वनविभाग की रोपवाटिका में अचानक आग लग गयी। बुधवार की शाम देखते ही देखते इस आग ने िवकराल रूप धारण कर लिया था। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय धांडे और उनकी टीम ने तत्काल रोपवाटिका पहुंचकर दमकल विभाग से संपर्क किया। दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस आग में वनविभाग की लाखों रुपए की वनसंपदा जलकर पूरी तरह खाक होने की जानकारी है। 

Created On :   3 March 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story