बैन के बावजूद बिक रही शराब, 5 लाख का माल बरामद

Despite the ban, liquor being sold, goods worth 5 lakhs recovered
बैन के बावजूद बिक रही शराब, 5 लाख का माल बरामद
गड़चिरोली बैन के बावजूद बिक रही शराब, 5 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी जिले में लगातार शराब की अवैध बिक्री बढ़ने लगी है। इस बिक्री के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा विशेष मुहिम क्रियान्वित कर शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी मुहिम के तहत शनिवार की रात शहर पुलिस ने तहसील मुख्यालय से डेढ़ किमी दूरी पर स्थित वनविभाग के जांच नाका में कार्रवाई करते हुए शराब समेत 5 लाख 20 हजार रुपए  का माल जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान एक शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य दो शराब विक्रेता फरार हंै। गिरफ्तार आरोपी में चंद्रपुर निवासी निखिल वनकर का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर जिले में एटापल्ली में शराब पहुंचने की गुप्त जानकारी शहर पुलिस को मिली। इस गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने वनविभाग के जांच नाका में नाकाबंदी की। इस दौरान एक चार पहिया वाहन संदेहास्पद स्थिति में पाये जाने पर पुलिस टीम ने वाहन काे रोका और जांच की। इस समय वाहन से 1 लाख 20 हजार रुपए की शराब बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई समेत शराब समेत 5 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। कार्रवाई की भनक लगते ही वाहन में सवार दो आरोपी फरार हो गयेे। कार्रवाई एटापल्ली के पुलिस निरीक्षक विजयानंद पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक रविराज कांबले और उनकी टीम ने की। 

 

Created On :   8 Aug 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story