छापा मारकर महुए का सड़वा किया नष्ट

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी। (गड़चिरोली).तहसील के रेखेगांव में महुआ शराब निर्माण के लिए महुआ सड़वा रखने की जानकारी मिलते ही बुधवार को ग्रापं समिति व गांव संगठन के महिलाओं ने कार्रवाई कर करीब 3 ड्रम महुआ सड़वा नष्ट किया गया। जिसकी कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई। वहीं शराब विक्रेता को आगे शराब बिक्री न करने की सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेखेगांव में कुछ शराब विक्रेता द्वारा चोरी-छिपे महुआ शराब बिक्री की जाती है। परिसर के गांवों के नागरिक शराब पीने रेखेगांव में आते है, जिससे आये दिन गांव में विवाद हो रही है। वहीं महिलाएं खुद को असूरक्षित महसूस कर रही थी। गांव के एक शराब विक्रेता के घर में शराब निर्माण के लिए महुआ सड़वा रखने की जानकारी मिलते ही घर में छापामार कार्रवाई कर 3 ड्रम महुआ सड़वा नष्ट किया गया। ग्रापं समिति के इस कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी।
Created On :   23 March 2023 2:44 PM IST