विकास प्राधिकरण समय-सीमा में पूरे करें प्रोजेक्ट - नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह!

Development Authority should complete the project within the time limit - Urban Development Minister Shri Singh!
विकास प्राधिकरण समय-सीमा में पूरे करें प्रोजेक्ट - नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह!
विकास प्राधिकरण समय-सीमा में पूरे करें प्रोजेक्ट - नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सभी विकास प्राधिकरण और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण स्वीकृत प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरा करें। किसी भी प्रोजेक्ट में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने सोमवार को विभिन्न विकास प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया में तेजी लायें। ऐसी प्रक्रिया अपनायें कि भवन स्वामियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। एक्ट में संसोधन के सुझाव दें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रचलित टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग एक्ट में संशोधन के संबंध में एक सप्ताह में सुझाव दें। उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रोजेक्ट के डिनोटीफाई करने की कार्यवाही करें।

श्री सिंह ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और देवास प्राधिकरणों की अलग-अलग समीक्षा की। बैठक में सीईओ भोपाल विकास प्राधिकरण श्री बुद्धेश वैद्य ने बताया कि मिसरोद फेज-1 और फेज-2 का कार्य लगभग 90 प्रतिशत, एयरोसिटी फेज-1 तथा राजाभोज आवासीय योजना का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। रक्षाविहार चरण-3 और एयरोसिटी चरण-2 का कार्य वर्ष 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त टाउन एवं कंट्री प्लानिंग श्री अजीत कुमार, उप सचिव श्री तरूण राठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   27 July 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story