हीरा व्यापारी भूपेन्द्र सिंह ने नीलामी में लिए सर्वाधिक हीरे

डिजिटल डेस्क,पन्ना। उथली हीरा खदानों से निकलने वाले हीरे को जो डायमण्ड विभाग में जमा होते हैं। उनकी कलेक्टर कार्यालय में हीरा की नीलामी की जाती है। जिसमें पन्ना जिले के अलावा बाहर से हीरा व्यापारी पहुंचकर बोली बोलकर उसको खरीदते हैं। अभी २१ फरवरी से २३ फरवरी तक तीन दिवसीय चली नीलामी में ४१ ट्रे में रखे गए अलग-अलग साइज के ८३ थान (नग) जिनका कुल वजन १३४.५५ कैरेट कीमत १ करोड ३६ लाख ८३ हजार ५७४ रूपए नीलाम हुए हैं जबकि नीलामी में कुल २१८ नग छोटे-बडे हीरे रखे गए थे जिनका कुल वजन ३७२.६६ कैरेट था। तीन दिन की नीलामी में सर्वाधिक हीरे हीरा व्यापारी भूपेन्द्र सिंह परमार ने बोली लगाकर लिये हैं। श्री परमार ने ८० लाख ८४ हजार ७८५ रूपए में लिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा व्यापारी श्री परमार ने सबसे बडा हीरा ९.६४ कैरेट का ३ लाख १६ हजार ३०० रूपए के हिसाब से ३० लाख ४९ हजार १३२ रूपए, ७.९४ कैरेट का हीरा १५ लाख ८७ हजार ७७४ रूपए, ८.९ कैरेट का हीरा १९ लाख ३० हजार ७७७ रूपए में लिया है। वहीं ५.७ कैरेट का हीरा १७ लाख १८ हजार ५५० रूपए, २.१३ कैरेट का हीरा १ लाख ७२ हजार ५३० रूपए, १.०७ कैरेट का हीरा ३९ हजार ६९९ रूपए, ४.०२ कैरेट का हीरा ९२ हजार ९८२ रूपए, ३.९२ कैरेट का हीरा ६ लाख ६६ हजार ७९२ रूपए, ३.९२ कैरेट का हीरा ६ लाख ६६ हजार ७९२ रूपए, ३.०१ कैरेट का हीरा ३ लाख ३४ हजार ११० रूपए, ३.२३ कैरेट का हीरा १ लाख ६४ हजार ७३० रूपए, १.१७ कैरेट का हीरा ४९ हजार १४० रूपए, २.५१ कैरेट का हीरा १ लाख ९३ हजार ७७२ रूपए, २.८५ कैरेट का हीरा १ लाख ८८ हजार १०० रूपए में खरीदना शामिल है। गौरतलब है कि नीलामी में रखे गए इन सभी छोटे-बडे हीरों की अनुमानित कीमत ४ करोड १३ लाख ३२९७ रूपए लगाई गई थी लेकिन अंतराष्ट्रीय डायमण्ड मार्केट में आर्थिक तंगी के कारण हीरा व्यापारियों ने हीरा खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और यही कारण है कि रखे गए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे १४.२१ कैरेट, ११.६४ कैरेट फिर उच्चतम बोली न मिल पाने की वजह से पेडिंग में चले गए हैं।
इनका कहना है
एमआईडीएस कम्पनी है जिसमें भूपेन्द्र सिंह व अन्य लोग शामिल है। जिनके द्वारा सर्वाधिक हीरे तीन दिवसीय नीलामी के दौरान लिये गये हैं।
रवि पटेल
जिला हीरा अधिकारी पन्ना
Created On :   26 Feb 2023 2:35 PM IST