शाहनगर जनपद पंचायत में दिव्यांग शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना द्वारा जनपद पंचायत शाहनगर प्रांगण में विशेषज्ञ डाक्टरों की मौजूदगी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। एलंबको कंपनी द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, बैट्री चलित ट्राई साइकिल प्रदान करते हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया। जिसमें शाहनगर जनपद क्षेत्र की 84 ग्राम पंचायतों से करीब 400 से ज्यादा आवेदक पहुंचे। दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु शिविर में 102 लोगों के आवेदन स्वीकार किए गए। वहीं दिव्यांग उपकरणों हेतु 185 आवेदकों को चिन्हांकित किया गया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ वैभव सिंघई, कान रोग विशेषज्ञ विवेक व्यास, नेत्र रोग विशेषज्ञ आर.के. वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ लक्ष्मीकांत गुर्जन, एमडी मेडिसिन सौरभ जैन, क्लीनिकल साइको निधि चौहान मौजूद रहे। शिविर के दौरान 326 पंजीयनों में अस्थिबाधित के 130, दृष्टिबाधित के 34, मानसिक दिव्यांगता के 30 एवं नाक, कान के 132 दिव्यांगजनों ने अपना परीक्षण कराया। सामाजिक न्याय विभाग के ब्लाक समन्वयक अमित खरे ने बताया कि शिविर में नवीन दिव्यांग प्रमाणपत्रों के अलावा पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्रों को नवीनीकरण के लिए भेजा गया। वही दिव्यांगों के लिए उपकरणों की व्यवस्था भी की जा रही है।
Created On :   18 March 2023 9:41 AM GMT