जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

District Pharmacist Association submitted memorandum
जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
पन्ना जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर दिनांक २० फरवरी २०२३ को जिला फर्मासिस्ट एसोसिशन ईकाई पन्ना के द्वारा फार्मासिस्ट राजेश तिवारी के संयोजन में फर्मासिस्ट एसोएिशन द्वारा अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय को सौंपा गया है। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्रेड-पे सुधार प्रदेश में फार्मासिस्ट ग्रेड-२ का प्रारंभिक वेतनमान ५२००-२०२००-२४०० है जोकि केन्द्रीय एवं अन्य राज्यों के फार्मासिस्टों को दिए जा रहे वेतनमानों की तुलना में सबसे कम है। केन्द्र के समान वेतनमान लागू किया जावे। संचालन स्वास्थ्य सेवायें मध्य प्रदेश द्वारा नियमित पदों के विरूद्ध भर्ती किए गए १३७ रेगूलर संविदा फार्मासिस्टों को रिक्त पदों के विरूद्ध समायोजित किया जाये। नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत समस्त संविदा फर्मासिस्टों का नियमतिकरण किया जाये। संचालनालय स्तर पर फार्मेसी प्रकोष्ठ बनाया जाये सहित अन्य मांगें शामिल हैं। यदि उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो समस्त फार्मासिस्ट दिनांक १३ मार्च २०२३ को सामूहिक अवकाश लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिससे दिनांक १३ मार्च २०२३ को पूरे प्रदेश में शासकीय चिकित्सालयों मतें दवा वितरण का कार्य प्रभावित होगा। जिससे होने वाली असुविधा के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में फर्मासिस्ट शिव प्रताप पटेल, केशव पाण्डेय, प्रवीण केशरवानी, कैलाश बिहारी मिश्रा, रामनाथ ओमरे, ललित विश्वकर्मा सहित अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। 

Created On :   21 Feb 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story