प्रभाग रचना का कार्य पूरा, चुनाव आयोग के आदेश का इंतजार

Division creation work completed, waiting for the order of the Election Commission
प्रभाग रचना का कार्य पूरा, चुनाव आयोग के आदेश का इंतजार
बनाए गए नए वार्ड प्रभाग रचना का कार्य पूरा, चुनाव आयोग के आदेश का इंतजार

डिजिटल डेस्क अमरावती।  अमरावती महानगरपालिका फरवरी में होने वाले तीन सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के तहत कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही 2011 की जनसंख्या में 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान रखते हुए मनपा क्षेत्र में 11 नए वार्ड बनाने की घोषणा भी की गई थी। यह सभी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हैं। केवल चुनाव आयोग की ओर से आदेश मिलने का इंतजार किया जा रहा है। 

मनपा चुनाव विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बडनेरा, वडाली, नवसारी, लालखडी, अकोली क्षेत्रों के अलावा कुछ नवविकसित परिसरों में नए वार्ड निर्मित किए गए है। किंतु अब तक मनपा चुनाव विभाग ने इस बात को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। केवल यह बताया गया है कि संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी हंै। चुनाव विभाग का पत्र प्राप्त होते ही इसे अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यह मंजूरी मिलते ही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अगामी वर्ष होने वाले चुनाव में मनपा सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ आरक्षित सीटों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।  ऐसे में सुरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे इच्छुकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। इस बार मनपा में करीब 30 सीटंे महिला सदस्यों के खाते में जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए 23 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक चुनाव विभाग के आदेश प्राप्त होने की संभावना है। 

 

Created On :   23 Nov 2021 7:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story