चिकित्सकों की दूसरे दिन हडताल रही जारी, सेवानिवृत्त चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचकर दी सेवायें

डिजिटल डेस्क पन्ना। समयमान, पदोन्नति, कैडर का ध्यान रखते हुए कनिष्ठ श्रेणी के राजस्व अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न करने तथा शासन द्वारा निर्धारित सामग्री एवं मानव संसाधन की पूर्ति करने जैसी मांग को लेकर प्रदेशव्यापी चिकित्सकों की आज दूसरे दिन भी हडताल जारी रही। दिनांक १५ फरवरी को जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था और आज दूसरे दिन प्रात: १० बजे से १२ बजे तक चिकित्सकों द्वारा ओपीडी पहुुंचने वाले मरीजों का उपचार नहीं किया गया। चिकित्सकों की हडताल के चलते आज जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एच.एन. शर्मा, डॉ. विजय परमार, डॉ. देवेन्द्र सिंह परमार सहित अन्य चिकित्सकों ने पहुंचकर मरीजों को अटेण्ड करते हुए उन्हें आवश्यक उपचार दिया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र चतुर्वेदी ने बतलाया कि यह हडताल प्रदेशव्यापी है और हम लोग अपनी जरूरी मांगों को लेकर यह हडताल कर रहे हैं। दिनांक १७ फरवरी से हम लोग अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जायेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को चिकित्सकों की इन जायज मांगों को गंभीरता से लेेते हुए तत्काल निराकृत करना चाहिए। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों और वहां पर पहुंचने वाले मरीजों को उपचार में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त चिकित्सकों, आयुष विभाग, एनएमडीसी व आरबीएसके चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु पत्राचार भी किया गया है। गौरतलब हो कि जिला चिकित्सालय में कुछ महीने पहले सडक र्दुघटना में एक युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल के चिकित्सकों से अभद्रता करने के बाद जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक कार्यवाही तथा उनके ऊपर फर्जी प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाने से मरीजों की हालत खराब हो गई थी और एक-दो गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत भी हो गई थी और यही कारण है कि डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हडताल कर रहे हैं यहां पर मरीजों को पहले जैसी स्थिति से न जूझना पडे इसीलिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। वहीं हडताल के चलते आज अस्पताल की ओपीडी भी खाली दिखी एवं काफी मरीज वापिस लौट गए।
इनका कहना है
सेवानिवृत्त चिकित्सकों द्वारा आज अस्पताल पहुंचकर मरीजों को देखा गया है वहीं एनएमडीसी, आरबीएसके सहित आयुष विभाग से चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किए जाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है।
डॉ. आलोक गुप्ता
सिविल सर्जन जिला अस्पताल पन्ना
Created On :   17 Feb 2023 2:45 PM IST