किसानों पर दोहरी मार : तेंदुआ चट कर गया बकरी और बैल

Double whammy on farmers: Leopard licks goat and bull
 किसानों पर दोहरी मार : तेंदुआ चट कर गया बकरी और बैल
चंद्रपुर  किसानों पर दोहरी मार : तेंदुआ चट कर गया बकरी और बैल

डिजिटल डेस्क,  सिंदेवाही  (चंद्रपुर)। किसान पहले ही प्राकृतिक आपदा के कारण परेशान हैं। बेमौसम बारिश के कारण फसलें चौपट हो रहीं हैं वहीं हिंसक प्राणियों ने जीना मुहाल कर दिया है।  सिंदेवाही तहसील के वनपरिक्षेत्र कार्यालय सिंदेवाही अंतर्गत उपवन परीक्षेत्र (प्रादेशिक) सिंदेवाही लोनवाही के प्रभाग क्रमांक 1 व 2 में रविवार के तड़के तेंदुए ने एक बैल और बकरी पर हमला कर अपना निवाला बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपवनपरिक्षेत्र प्रादेशिक सिंदेवाही में सिंदेवाही लोनवाही के प्रभाग क्रमांक दो में चंदू बोरकर की गौशाला में रखे बैल पर हमला कर उसे घसीटकर जंगल परिसर ले जाकर अपना निवाला बनाया। वहीं सरडपार के किशोर नामदेव कोठेवार की गौशाला में बांधकर रखी बकरी पर भी हमला कर उसे भी निवाला बनाया, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।

 उक्त घटना की जानकारी क्षेत्र सहायक दीपक हटवार को मिलने पर उन्हाेनें अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया है। जबकि परिसर में ट्रैकिंग कैमरे लगाए जाने की जानकारी दी। घटना के बाद वन विभाग ने गश्त बढ़ाई है। साथ ही तेंदुए पर नजर बनाए रखने की बात कही। इन घटनाओं से पशुपालकों का बड़ा नुकसान होकर वनविभाग द्वारा उन्हें तत्काल मदद देने की मांग नागरिकों ने की है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बाघ और  तेंदुआ होने की चर्चा होकर आए दिन वे पालतु प्राणियों पर हमला कर िशकार करने की बात कही जा रही है। 

50 मुर्गियों को खा गया तेंदुआ : सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत में क्षेत्र के चंद्रपुर नागपुर राज्य महामार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप बाबू पोल्ट्री सप्लाई की दुकान में तेंदुआ घुसकर 50 से अधिक मुर्गियों पर हमला कर शिकार करने के साथ कई मुर्गियां घायल होने की बात सामने आयी। घटना शुक्रवार की देर रात होने की बात बताई गई। जबकि इस घटना संदर्भ में सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर ने बताया कि यह तेंदुए का हमला नहीं है। अन्य किसी प्राणी ने हमला किया है। 

Created On :   20 March 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story