डा. बोकारे होंगे गोंडवाना यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु 

डा. बोकारे होंगे गोंडवाना यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु 
नियुक्ति डा. बोकारे होंगे गोंडवाना यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले के लिए पृथक रूप से आरंभ किए गए गांेडवाना विश्वविद्यालय में अब नियमित कुलगुरु के रूप में डा. प्रशांत बोकारे कार्य करेंगे।  राज्यपाल और यूनिवर्सिटी कुलपति भगतसिंह कोश्यारी ने यह नियुक्ति की है। डा. बोकारे छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ स्थित ओ.पी. जिंदाल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में बतौर प्राध्यापक और अधिष्ठाता के रूप में कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति से करीब 15 महीनों बाद गोंडवाना विश्वविद्यालय को नियमित रूप से कुलगुरु प्राप्त हुआ है। उनका कार्यकाल आगामी 5 साल के लिए तय किया गया है। 

 

Created On :   9 Dec 2021 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story