डॉ.राजू हिवसे बने यूूनिवर्सिटी के नए कुलसचिव

डॉ.राजू हिवसे बने यूूनिवर्सिटी के नए कुलसचिव
डॉ.राजू हिवसे बने यूूनिवर्सिटी के नए कुलसचिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रूप में डॉ. राजू हिवसे का चयन किया गया है। डॉ. हिवसे अब तक यूूनिवर्सिटी के वित्त व लेखा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।  20 से अधिक उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद यूूनिवर्सिटी ने इसकी अधिकृत घोषणा की है। कुलसचिव पद की नियुक्ति के लिए यूूनिवर्सिटी को 46 उम्मीदवारों के आवेदन मिले थे। 38 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चुने गए थे। इसमें यूूनिवर्सिटी के कई चर्चित नाम शामिल थे। इसमें प्रभारी कुलसचिव अनिल हिरेखण, विद्यार्थी विकास विभाग संचालक डॉ. अभय मुद्गल, इतिहास विभाग के डॉ. श्याम कोरेटी, फार्मेसी विभाग के डॉ. राजेंद्र काकडे, डॉ. विजय बंसोड़, डॉ. संगीता लोही, डॉ. अशोक खोब्रागडे व कई उम्मीदवारों का समावेश था।

उल्लेखनीय है कि 30 जून 2018 को डॉ. पूरणचंद्र मेश्राम के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यूूनिवर्सिटी में कुलसचिव पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं हुई थी। बीच की एक लंबी अवधि में डॉ. नीरज खटी प्रभार संभालते रहे। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्ति के बाद डॉ. अनिल हिरेखण को यह पदभार सौंपा गया था। कुल तीन बार नियुक्ति प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसके बाद आखिरकार मंगलवार को नियमित कुलसचिव की नियुक्ति की गई। डॉ. हिवसे ने  पदभार  संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस नई जिम्मेदारी से वे बहुत प्रसन्न है। कुलगुरु और प्रकुलगुरु के सहयोग से यूूनिवर्सिटी का प्रशासनिक कामकाज बेहतर ढंग से चलाने के लिए वे प्रतिबद्ध रहेंगे। डॉ. हिवसे की नियुक्ति पर शिक्षा वर्ग ने उनका अभिनंदन किया है।

Created On :   7 July 2021 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story