76 ग्राम पंचायतों की प्रारूप प्रभाग रचना घोषित

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिले की 14 तहसील की 282 ग्राम पंचायतों के लिए पिछले वर्ष 17 दिसंबर को चुनाव कराए गए थे तथा उससे पहले जनवरी 2021 में कुछ ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए थे। इन दोनों चुनाव में विविध कारणों से ग्राम पंचायतों के सदस्य व सरपंच का सदस्यत्व रद्द होने से 20 फरवरी को जिला प्रशासन ने 76 ग्राम पंचायतों में 115 सदस्य व दो सरपंच के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। इन 76 ग्राम पंचायतों में होनेवाले चुनाव की प्रभाग रचना का प्रारूप जिलाधिकारी कार्यालय ने घोषित किया है। इस प्रारूप पर 2 मार्च तक आपत्ति व सुझाव आमंत्रित कर 9 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार अमरावती तहसील की माहुली जहांगीर ग्राम पंचायत में एक पिंपरी यादगीरे ग्राम पंचायत में दो सीटे और अंजनगांव बारी ग्राम पंचायत में एक सीट रिक्त है। इसी तरह भातकुली तहसील के हातखेडा, कामनापुर, सायत, गणोजादेवी, हतोटी, बोरखडी कुर्द, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के येरणगांव, लोहगांव, कोदोरी, चांदुर रेलवे तहसील में बोईबोथ, धामणगांव रेलवे तहसील में गव्हा निपाणी, गोकुलसरा, जलगांव आर्वी, तरोडा, जलकापट, तिवसा तहसील में आखतवाडा, शेंदोला खुर्द, मोर्शी तहसील में मायवाड़ी, काटपुर, डोमक, उमरखेड, बेलोना, आखतवाड़ा, वरुड तहसील में अमडापुर, डवरगांव, वंडली, रोशनखेडा, चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत सरफापुर, मिर्जापुर, कल्होडी, अचलपुर तहसील अंतर्गत बेलखेडा, अंजनगांव सुर्जी अंतर्गत कालगव्हाण, सोमगांव, दर्यापुर तहसील अंतर्गत करतखेड़ा, शिंगणवाड़ी, लोतवाडा, रुस्तमपुर, लेहगांव, शिंगणापुर, चंडीकापुर, रामतीर्थ, सांगलुद, सासनपुर, सुकली, घोड़चंदी, चिखलदरा तहसील के राहु, सेमाडोह, अढाव, नागापुर, खड़ीमल, चिचखेडा, आकी, अंबापटी, गांगरखेडा, सोमठाणा खुर्द, चुर्णी, हतरु, बदनापुर, रोईपठार तथा धारणी तहसील के बेरदाबर्डा, हरिसाल, दाबीदा, काटकुंभ, रंगुबेली, कुसुम कोट बु., नागझिरा, धुलघाट रेलवे, बिजुधावडी, सुसर्दा, चटावबोट, टिंगर्या, चाकर्दा, मानवा इस तरह कुल जिले की 14 तहसील अंतर्गत आनेवाली 76 ग्रामपंचायतों के 115 सदस्य व दो सरपंच के लिए आनेवाले दिनों में उपचुनाव होनेवाले है।
Created On :   25 Feb 2023 3:00 PM IST












