मेट्रो ओएचई कनेक्शन जोड़ रहा रेल कम रोड व्हीलर

Dream Project Metros work is going on with the high speed  these days
मेट्रो ओएचई कनेक्शन जोड़ रहा रेल कम रोड व्हीलर
मेट्रो ओएचई कनेक्शन जोड़ रहा रेल कम रोड व्हीलर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो का कार्य इन दिनों बड़ी ही स्पीड से चल रही है। अपनी निर्धारित अवधि में इसे पूरा करने के प्रयास जारी है। इसी कड़ी में  मेट्रो रेल का मार्ग बनने के बाद अब ओएचई को जोड़ने का काम शुरू हो गया है।  एयरपोर्ट स्टेशन से उज्वल नगर मेट्रो स्टेशन तक ट्रक के माध्यम से 26 मीटर उंचाई पर विद्युत प्रवाह करने वाले तारों को जोड़ा गया है, जिनके सहारे आने वाले समय में मेट्रो रेल रफ्तार पकड़ने वाली है। अब तक एड ग्रेट सेक्शन यानी जमीन पर बने ट्रैक पर ओएचई लगाया है, लेकिन अब एलीवेटेड यानी सड़क से 26 मीटर ऊंचाई पर ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन को जोड़ना मेट्रो के लिए चुनौती साबित हो रही है, लेकिन रेल कम रोड व्हीकल की मदद से इस चुनौती को पूरा किया जा रहा है। 

नागपुर शहर में चारों दिशा में दौड़ने वाली मेट्रो के पहले सेक्शन यानी रीच-1 बर्डी से खापरी के बीच मार्च 2019 तक पूरा होने और मेट्रो चलने का दावा रेल प्रशासन ने किया है। ऐसे में इस मार्ग का काम मेट्रो प्रशासन युद्ध स्तर पर कर रहा है। अब तक एड ग्रेड सेक्शन में मेट्रो चला कर इसी सेक्शन में लोगो को जॉय राइड का आनंद दिया गया है। अब एलीवेटेड मार्ग पर मेट्रो को चलाने की कवायद की जा रही है, जिसके लिए रूट बनने का लगभग काम पूरा हो गया है, लेकिन अब इसमें ओएचई जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस काम को एक ट्रक को पटरियों पर चलाकर किया जा रहा है। दरअसल इस ट्रक को रेल कम रोड व्हीकल का नाम दिया गया है। इसे लोहे के चक्के लगे हैं, जो सरपट पटरियों पर दौड़ता है। इसी के ऊपर एक मशीन लगाई गई है, जो ओएचई को लगाने का काम कर रही है।  एयरपोर्ट स्टेशन से उज्वल नगर स्टेशन तक इसे पूरा किया गया है। 
 


 

Created On :   25 Dec 2018 8:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story