ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पीछा कर पकड़ा जाएगा

Drivers who break traffic rules will be caught chasing
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पीछा कर पकड़ा जाएगा
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को पीछा कर पकड़ा जाएगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  यातायात नियमों की अनदेखी कर अब वाहन चालक भाग नहीं पाएंगे। पुलिस विभाग ने ऐसे लापरवाह चालकों के लिए 10 उड़नदस्ते बनाए हैं। ये उड़नदस्ते नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शेंगे नहीं। उन्हें दौड़ाकर पकड़ेंगे। एक टीम में एक पुलिस अधिकारी और पांच कर्मचारी रखे गए हैं। हर ट्रैफिक जोन में इस तरह की व्यवस्था बनाई गई है।

सिग्नल पर अक्सर लापरवाही बरतते हैं
ट्रैफिक सिग्नल पर अक्सर वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं। लाल बत्ती के बावजूद गाड़ी लेकर आगे बढ़ जाते हैं। इस तरह की लापरवाही कई बार हादसे का कारण भी बनती है। इतना ही नहीं, अभी भी हेलमेट नहीं लगाना, गलत साइड में चलना, एक बाइक पर तीन सवारी, फैंसी नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म लगाने जैसी समस्याएं आम हैं। इसमें से कई लापरवाही तो जानलेवा है। आज भी फोन पर बात करते हुए अक्सर चालक दिख जाते हैं।

पुलिस उपायुक्त की निगरानी में काम करेगा दस्ता
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त विक्रम साली ने 10 नए उड़नदस्तों का गठन किया है। उड़नदस्ता विक्रम साली के मार्गदर्शन में कार्य करेगा। 
 

Created On :   21 Oct 2020 7:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story