नयी शराब नीति से नशाखोरी पर लगेगा अंकुश: सांसद विष्णु दत्त शर्मा  

Drug abuse will be curbed by the new liquor policy: MP Vishnu Dutt Sharma
नयी शराब नीति से नशाखोरी पर लगेगा अंकुश: सांसद विष्णु दत्त शर्मा  
पन्ना नयी शराब नीति से नशाखोरी पर लगेगा अंकुश: सांसद विष्णु दत्त शर्मा  

डिजिटल डेस्क,पन्ना। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा द्वारा विकास यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत पन्ना जिले की पवई विधानसभा एवं कटनी जिले की बहोरीबंग विधानसभा क्षेत्र में शामिल हुए तथा जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होनें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आबकारी नीति २०२३ के संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शराब ठेकों के निष्पादन को लेकर जो आबकारी नीति २०२३ जारी की गई है उसके फलस्वरूप नशाखोरी पर अंकुश लगेगा। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर आबकारी नीति में केबिनेट द्वारा यह फैसला लिया गया है कि शराब के सारे अहातें बंद होगें स्कूल, कॉलेज,मंदिर और सार्वजनिक स्थलों के आसपास १०० मीटर तक कोई भी शराब दुकान नही खुलेगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चालने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी। संासद श्री शर्म ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नशा मुक्त मध्यप्रदेश बनाने को लेकर संकलिप्त है और इस दिशा में सरकार द्वारा प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के माध्यम से प्रभावी प्रयास किए जा रहे है। श्री शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्याे के संबंध में अपनी बात रखी गई। पवई विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना पुष्पराज सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा, श्रीमती रुप नगायच, जयप्रकाश चतुर्वेदी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, रविराज यादव, बृजेन्द्र मिश्रा, विवेक मिश्रा,  शुलभ उरमलिया, मनोज जैन, योगेश चौबे सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Created On :   21 Feb 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story