पर्यटन नगरी में बढ़ रहा नशे का कारोबार

Drug business growing in the tourist city
पर्यटन नगरी में बढ़ रहा नशे का कारोबार
धारणी व चिखलदरा पर्यटन नगरी में बढ़ रहा नशे का कारोबार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अपनी प्राकृतिक विविधता के लिए मशहूर मेलघाट के धारणी व चिखलदरा तहसीलों की प्राकृतिक सौंदर्य से सजी वादियों में नशे का जहर भी काफी तेजी से घुलता जा रहा है। हाल ही के कुछ वर्षों में यहां नशे का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है। इस बात की पुष्टि स्वयं अन्न व औषधि विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा की गई कार्रवाइयों से होती है।  पिछले एक वर्ष के दौरान मेलघाट से करीब 400 किलो गांजा स्थानीय स्तर पर ही जब्त किया गया है। इसमें भी धारणी तहसील में करीब 270 किलो गांजा जब्त किए जाने की बात कही जा रही है। यह संख्या केवल उन कार्रवाइयों की बताई गई है, जिनमें घरों और विक्रेताओं के पास से नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार एक वर्ष में करीब 300 युवाओं को नशामुक्ति दिलवाने के लिए केंद्रों पर भेजा गया है। यह सभी 300 युवा गांजे की लत में धुत थे। जिनमें से केवल कुछ ही युवाओं को इस नर्क से बाहर निकाला जा सका है। जानकारों का कहना है कि, धारणी व चिखलदरा क्षेत्रों में रोजगार के साधन काफी सीमित हैं। ऐसे में कई लोग गांजे की खरीद फरोख्त से जुड़ जाते हैं और फिर नशे के शौकीन बन जाते हैं। धारणी में प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति नशे का आदी जरूर है। 

Created On :   1 Dec 2021 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story