- Home
- /
- भंडारा में शराबी के नशे में धुत...
भंडारा में शराबी के नशे में धुत युवक ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा)। शराब के नशे में धूत युवक ने खुद के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम धर्मापुरी निवासी धनराज वासुदेव गडमडे(30) बताया गया है। घटना लाखांदुर तहसील के ग्राम धर्मापुरी में घटी। बताया जाता है कि धनराज ने इसके पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मापुरी निवासी धनराज गडमडे यह शराब का आदी था। इस कारण उसके विवाह में लगातार बाधा आ रही थी।
इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था। घटना के दिन रात के दौरान घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं होने के उपरांत नशे में धुत धनराज ने रसोई घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही दिघोरी/बडी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस मामले में दिघोरी/बडी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत पवार के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार विष्णु खंडाते द्वारा की जा रही हंै।
Created On :   20 Oct 2021 1:32 PM IST












