कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पांडे को ईडी का नोटिस

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पांडे को ईडी का नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिरोज गांधी हाईस्कूल के अध्यक्ष कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पांडे को नोटिस जारी करके 13 मई को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। श्री पांडे ने पारिवारिक कारण बताकर 13 मई को उपस्थित रहने में असमर्थता जताते हुए 4 सप्ताह की मोहलत मांगी है। कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पांडे धम्मदीपनगर में फिरोज गांधी हाईस्कूल चलाते हैं। वे स्कूल की संस्था के अध्यक्ष हैं। 2020 में एक शिक्षक को लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में स्कूल से निकाल दिया गया था। संबंधित शिक्षक ने शिक्षणाधिकारी से शिकायत की थी। शिक्षा विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल के बाद संबंधित मामला बंद कर दिया। मराठी व हिंदी माध्यम का यह स्कूल सरकार से ग्रांटेड (अनुदानित) है। सरकार की तरफ से इस  स्कूल को 100 फीसदी अनुदान मिलता है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने कृष्ण कुमार पांडे को नोटिस जारी करके 13 मई को ईडी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। ईडी की तरफ से यह नोटिस स्कूल में भेजा गया। ईडी धनशोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत जांच कर रही है। स्कूल पर आर्थिक गड़बड़ी का आरोप लगा है। श्री पांडे ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर  13 मई को हाजिर होने से इनकार किया है। 4 सप्ताह की मोहलत मांगी है। स्कूल में किसी तरह की आर्थिक गड़बड़ी हाेने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते 13 मई को ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं रह सकता। 4 सप्ताह की मोहलत मांगी गई है। ईडी को जांच में सहयोग करेंगे। एक शिक्षक को सेवा से बाहर किया गया था। उस मामले की जांच पूरी हो चुकी है। शिक्षकों के वेतन सीधे संबंधितों केे बैंक खातों में जमा होते हैं।
 

Created On :   13 May 2022 4:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story