‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के कार्यालय पर ईडी का छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के विविध कार्यालयों पर बुधवार को ईडी ने छापा मारा। यह कार्रवाई नागपुर के सदर इलाके में ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के (सीएनआई) कार्यालय पर हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व बिशप पी.सी.सिंह के घोटाले के कारण चर्चा में आए ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ (सीएनआई) के विविध कार्यालयों पर ‘ईडी’ ने बुधवार को छापा मारा। ‘ईडी’ के दस्ते ने ‘सीएनआई’ के नागपुर में सदर परिसर में स्थित कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान करीब दो घंटे तक खोजबीन चलती रही और विविध दस्तावेज जब्त किए गए। गत दो सप्ताह से नागपुर में ‘ईडी’ की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। विवादित बिशप पी.सी.सिंह की ‘सीएनआई’ के अंतर्गत आनेवाली स्कूलों में कई गड़बड़ी की गई। इसके साथ ही संस्था की जमीन व अन्य आर्थिक मामले में भी भ्रष्टाचार करने का आरोप है। गत वर्ष सितंबर माह में मध्य प्रदेश पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने पीसी सिंह को नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। ‘ईडी’ ने भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इस प्रकरण में ‘ईडी’ ने बुधवार को देशभर में सीएनआई के 11 कार्यालयों पर छापा मारा , जिसमें नागपुर के कार्यालय का भी समावेश था। ‘सीएनआई’ के सदर इलाके में कार्यालय की इस दौरान तलाशी ली गई। तलाशी में विविध दस्तावेजों की छानबीन की गई। कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई से ‘सीएनआई’ के नेटवर्क में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।
Created On :   16 March 2023 9:50 AM IST












