- Home
- /
- ईव्हीएम की एफेएलसी 26 से 28 दिसम्बर...
ईव्हीएम की एफेएलसी 26 से 28 दिसम्बर तक

By - Bhaskar Hindi |21 Dec 2022 4:55 PM IST
पन्ना ईव्हीएम की एफेएलसी 26 से 28 दिसम्बर तक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में तीन विकासखण्ड की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के चुनाव के लिए आगामी 5 जनवरी को ईव्हीएम से मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग के प्रावधानों के तहत ईव्हीएम की एफएलसी, कमीशनिंग और रेण्डमाइजेशन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कार्यपालन यंत्री सुरेश कुमार टेकाम को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं सहायक यंत्री धीरज चौधरी एवं रोहित मालवीय को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मास्टर ट्रेनर और सहयोगी तकनीकी स्टॉफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। एफएलसी का कार्य 26 से 28 दिसम्बर तक होगा।
Created On :   21 Dec 2022 10:24 PM IST
Tags
Next Story