आठ अपराधी निगरानीशुदा बदमाश घोषित सप्ताह में एक दिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश!

Eight criminals declared as monitored miscreants, orders to register their presence in the police station once a week!
आठ अपराधी निगरानीशुदा बदमाश घोषित सप्ताह में एक दिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश!
थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश! आठ अपराधी निगरानीशुदा बदमाश घोषित सप्ताह में एक दिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आदेश जारी कर आठ आदतन अपराधियों को निगरानी शुदा बदमाश घोषित किया है तथा उन्हें आगामी छह माह तक संबंधित पुलिस थाने में सप्ताह में एक दिन हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। निगरानीशुदा घोषित इन अपराधियों में सेठीनगर महावीर कालोनी जबलपुर निवासी अजय उर्फ अज्जू पटैल पिता राजेन्द्र पटैल उम्र 36 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर पुलिस थाना में, जनता स्कूल के पास बिलहरी निवासी राहुल पासी पिता स्व. चंदन पासी उम्र 29 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को थाना गोराबाजार में, कूड़न मोहल्ला कटंगी निवासी संतोष पिता गुम्मन कुचबंधिया उम्र 51 वर्ष को प्रत्येक गुरुवार को थाना कटंगी से, प्रेमसागर बसोर मोहल्ला जबलपुर निवासी मनीष वंशकार पिता मोतीलाल वंशकार उम्र 40 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को थाना बेलबाग में, ग्राम खैरी थाना भेड़ाघाट निवासी आकाश साहू पिता रामरतन साहू उम्र 24 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को थाना भेड़ाघाट में, कूड़न मोहल्ला कटंगी निवासी लक्खू पिता भेडा कुचबंधिया उम्र 57 वर्ष को प्रत्येक बुधवार को थाना कटंगी में, ग्राम जमुनिया थाना चरगंवा निवासी दिन्नू उर्फ दिनेश राय पिता रामप्रसाद राय उम्र 35 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को थाना चरगंवा में तथा कूडन मोहल्ला कटंगी निवासी झाम सिंह पिता गुलाब कुचबंधिया उम्र 59 वर्ष को प्रत्येक शुक्रवार को थाना कटंगी में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला दंडाधिकारी द्वारा यह आदेश पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दिया गया है।

Created On :   14 Aug 2021 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story