- Home
- /
- गड़चिरोली की 9 नगर पंचायत की 11...
गड़चिरोली की 9 नगर पंचायत की 11 सीटों पर नहीं होंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण को स्थगिती देने का निर्णय लेने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने कड़े कदम उठाते हुए ओबीसी संवर्ग की सीटों पर आयोजित चुनावों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत अब गड़चिरोली जिले की कुल 9 नगर पंचायतों के ओबीसी संवर्ग की 11 सीटों पर चुनाव नहीं हांेगे, जिससे इन सीटों के प्रत्याशियों में निराशा छा गई है। बता दें कि, इस निर्णय के पूर्व नामांकन दाखिल करते समय ही जाति वैधता प्रमाणपत्र पेश करने की शर्त रखी गयी थी। इस शर्त को रद्द करते हुए जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को जाित वैधता प्रमाणपत्र के लिए 12 महीनों का समय दिया गया था लेकिन मंगलवार की शाम को राज्य चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण को स्थगित करते ही ओबीसी की सीटों के लिए संभावित चुनावाें को रोक दिया गया।
अब गड़चिरोली जिले की विभिन्न 9 नगर पंचायतों में आरक्षित ओबीसी की 11 सीटों पर चुनाव नहीं होंगे। इसमें अहेरी की 1, सिरोंचा 3, एटापल्ली, भामरागढ़, मुलचेरा व कोरची में 0, चामोर्शी 4, धानोरा 1 और कुरखेड़ा नगर पंचायतों की 2 सीटों का समावेश है। गौरतलब है कि, राज्य की नगर पंचायतों मंे आगामी 21 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी। इन नगर पंचायतों की 1 हजार 802 सीटों पर यह चुनाव तय हुए थे। अब इन सीटों में से ओबीसी के लिए आरक्षित की गयी 400 सीटों के चुनावों को स्थगिती दे दी गयी है, जिसके चलते गड़चिरोली जिले के अोबीसी प्रत्याशियों में निराशा का माहौल बनता देखा जा रहा है।
Created On :   8 Dec 2021 2:55 PM IST












