पात्र हितग्राहियों को नहीं मिला रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क पन्ना। प्रधानमंत्री द्वारा हर गरीब को अपना घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को इस उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपने लिए एक पक्का आशियाना बना सके और टूटे-फूटे झोपडों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे गरीब हितग्राहियों को अपना पक्का मकान मिल सके जिससे उनका जीवन बेहतर हो लेकिन शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना पर स्वार्थी तत्व अपने निहित स्वार्थ के लिए गरीब हितग्राहियों के हक में डाका डालने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से सुविधा शुल्क के माध्यम से योजना पर पलींता लगाने में लगे हुए हैं। जिसका ताजा उदाहरण पहाडीखेरा क्षेत्र की सात पंचायतों को देखने को मिला है जहां पात्र हितग्राही ग्राम पंचायतों के कई सालों से चक्कर काट रहे हैं। वहीं अपात्र हितग्राही तीन आवास का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। यदि सभी पंचायतों का सर्वे कराया जाये तो तो ९० प्रतिशत ऐसे व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ है जिनके पास पहले से पक्के मकान निर्मित है और पात्र हितग्राही पंचायत के चक्कर इसलिए काट रहे है क्योंकि उनके पास अधिकारियों तथा पंचायत के नुमाईदों को सुविधा शुल्क देने के लिए रूपए नहीं हैं। ऐसे गरीब लोगों द्वारा शासन से उन्हें पीएम आवास का लाभ दिलाये जाने की मांग की गई है।
Created On :   25 Jan 2023 4:42 PM IST