यात्री को बचाने आपात लैंडिंग, अस्पताल ले जाने पर मौत

Emergency landing to save passenger, death on being taken to hospital
यात्री को बचाने आपात लैंडिंग, अस्पताल ले जाने पर मौत
बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा यात्री को बचाने आपात लैंडिंग, अस्पताल ले जाने पर मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  विमान में सफर के दौरान एक 73 वर्षीय वृद्ध को दिल का दौरा पड़ने पर विमान को आपात स्थिति में नागपुर के डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतार गया। रांची से पुणे जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6-ई 672 से यात्रा कर रहे 73 वर्षीय वृद्ध को अचानक दिल का दाैरा पड़ा, जिसके बाद पीड़ित का तत्काल उपचार करने के लिए शुक्रवार की सुबह करीब 10.12 विमान को नागपुर विमानतल पर उतारा गया। अचेतावस्था में पीड़ित को विमानतल से एम्बुलेंस में डालकर किम्स किंग्जवे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच कर चिकित्सकों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डीजीएम (जनसंपर्क) ऐजाज शमी ने बताया कि मृतक के शव को इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय अस्पताल में भेज दिया गया है।

Created On :   18 March 2023 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story