नागपुर शहर के अनेक हिस्सों में अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग ने शहर के अनेक जोन में अतिक्रमण साफ किया। जी-20 बैठक के मद्देनजर शहर के रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम ने पिछले कुछ दिनों में जोर पकड़ा है।
98 अतिक्रमणों का सफाया : गुरुवार को धरमपेठ जोन मेंं वीआईपी रोड से तेलंगखेड़ी, फुटाला तालाब और हिस्लॉप कॉलेज तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। सड़क और फुटपाथ से अवैध ठेले व दुकानों को हटाया गया। हनुमान नगर जोन में तुकड़ोजी पुतला से म्हालगी नगर चौक, हुड़केश्वर रोड से पिपला फाटा तक अतिक्रमण हटाया गया। नेहरू नगर जोन में भांडे प्लॉट चौक से दत्तात्रय नगर, अयोध्या नगर, गजानन स्कूल से म्हालगी नगर, दत्तात्रय नगर से भांडे प्लॉट चौक तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। लगभग 38 अतिक्रमण हटाए गए और 3 ठेले जब्त किए। सतरंजीपुरा जोन में मारवाड़ी चौक से रानी दुर्गावती चौक, कांजी हाउस से पुराना भंडारा रोड तक अवैध ठेले व दुकानें हटाई गईं। लकड़गंज जोन में छापरू नगर चौक से वर्धमान नगर, एचबी टाउन से दिघोरी चौक तक लगभग 28 अतिक्रमण हटाए गए और 5 ठेले जब्त किए गए। आशी नगर जोन में जामदूर नगर से चार खंबा चौक, वैशाली नगर से इंदोरा चौक और नागोबा मंदिर तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। मंगलवारी जोन में जिंजर मॉल से जरीपटका और जोन कार्यालय तक कार्रवाई में लगभग 32 अतिक्रमण हटाए गए। 1 ट्रक माल जब्त किया गया। कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटिल व प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे, विनोद कोकार्डे ने की।
Created On :   17 March 2023 12:02 PM IST












