चंद्रपुर में मुख्य मार्ग से 40 दुकानों का हटाया गया अतिक्रमण

Encroachment of 40 shops removed from the main road in Chandrapur
चंद्रपुर में मुख्य मार्ग से 40 दुकानों का हटाया गया अतिक्रमण
कार्रवाई चंद्रपुर में मुख्य मार्ग से 40 दुकानों का हटाया गया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  शहर की सड़कों पर अस्थायी अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो रहीं हैं। सड़कों को खोलने  के लिए मनपा के अतिक्रमण निमूर्लन दल ने शहर के ट्राफिक आॅफिस और बंगाली कैंप से मूल रोड मार्ग के 40 दुकानदारों पर कार्रवाई कर उनका सामान जब्त कर लिया है। उसी प्रकार शहर के भीतरी मार्गों का भी अतिक्रमण हटाया है जिससे दोनों मार्ग के फूटपाथ खुली सांस ले सकेंगे। शहर की ट्रैफिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए नागपुर रोड, बंगाली कैंप, गोल बाजार, दताला रोड, जटपुरा गेट से लेकर रामनगर मार्ग तक सभी सड़कों पर मनपा की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान मार्ग के दोनों ओर के फेरीवालों की गाड़िया हटायी गई हैं। बार-बार अतिक्रमण किए जाने से सामग्री जब्त की गई। रास्ते के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाकर फूटपाथ को खुला किया गया है। सभी अस्थायी अतिक्रमणधारियों को एक दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को सहायक आयुक्त, क्षेत्रीय अधिकारी और कर्मचारियों ने निरीक्षण किया तो अतिक्रमण दिखाई दिया। इसलिए 40 दुकानदारों पर कार्रवाई कर सामान जब्त कर लिया है। आगे भी यह कार्रवाई नियमित रूप से शुरू रहेगी। दाताला रोड पर सब्जी विक्रेता दुकानें लगाते हैं। इस वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है ऐसे विक्रेताओं के लिए कृषि उपज बाजार समिति में जगह उपलब्ध होने से उन्हे वहां पर दुकान लगाने की अपील मनपा ने की है। मनपा की ओर से नियमित रूप से सफाई की जाती है किंतु नागरिकों के प्लास्टिक, इसी प्रकार का कचरा डाले जाने से नाली जाम हो जाती है इसलिए ऐसा करने वाले नागरिक और रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

Created On :   3 March 2023 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story