31 जुलाई तक जमा होंगी कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरूस्कार की पृविष्टियाँ!

Entries of Kabir Weaver Incentive Award will be deposited by July 31!
31 जुलाई तक जमा होंगी कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरूस्कार की पृविष्टियाँ!
31 जुलाई तक जमा होंगी कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरूस्कार की पृविष्टियाँ!

डिजिटल डेस्क | मण्डला मध्यप्रदेश के हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परम्परांगत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य शासन द्वारा कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना प्रारंभ की गई है। जिले के उत्कृष्ट बुनकरों द्वारा स्वयं उत्पादित प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती है। प्रविष्टी का चयन राज्य स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा।

चयनित प्रविष्टी को प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार में 25 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए बुनकरों द्वारा स्वयं उत्पादित प्रविष्टियां प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है। इसके पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा। जिले के बुनकर कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अपनी पृविष्टि 31 जुलाई 2021 तक कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत मंडला में जमा करा सकते हैं।

Created On :   30 July 2021 8:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story