गड़चिरोली के हर परिवार को मिलेगा 3240 रुपए का स्वामित्व शुल्क

Every family of Gadchiroli will get ownership fee of Rs 3240
गड़चिरोली के हर परिवार को मिलेगा 3240 रुपए का स्वामित्व शुल्क
तेंदूपत्ता संकलनकर्ताओं में खुशी की लहर  गड़चिरोली के हर परिवार को मिलेगा 3240 रुपए का स्वामित्व शुल्क

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली  । राज्य सरकार ने हाल ही में 31 जनवरी को तेंदूपत्ता संकलकों को वित्तीय संकटाें से उबारने के लिए तेंदूपत्ता संकलन से प्राप्त होनेवाले स्वामित्व शुल्क की रकम मजदूरों को प्रात्सोहन पर मजदूरी के रूप में बांटने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत गड़चिरोली वन विभाग के तहत आनेवाले तीन वन परिक्षेत्र के 2 हजार 814 परिवारों को कुल 91 लाख 16 हजार रुपयों के स्वामित्व शुल्क का वितरण किया जाएगा। इसमें स्वामित्व शुल्क के रूप में हर परिवार को 3 हजार 240 रुपयों की प्रोत्साहनात्मक मजदूरी मिलेगी। वन विभाग के मुताबिक आगामी एक माह की कालावधि में संबंधित मजदूरों को इस मजदूरी का वितरण किया जाएगा। 

प्रोत्साहनात्मक मजदूरी बांटने की प्रक्रिया युध्दस्तर पर शुरू होने की जानकारी गड़चिरोली वन विभाग के उपवनसंरक्षक मिलिश दत्त शर्मा ने दी है। यहां बता दें कि, उद्योग विहिन गड़चिरोली जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान बड़े पैमाने पर तेंदूपत्ता संकलन का कार्य किया जाता है। वनों से व्याप्त गड़चिरोली जिले में तेंदू के पेड़ अधिक होने और यहां के तेंदूपत्ते का दर्जा काफी उंचा होने के कारण इसकी मांग अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर है। गड़चिरोली जिले में वन विभाग समेत ग्रामसभाओं के माध्यम से तेंदूपत्ता संकलन का कार्य किया जाता है। 

सरकार ने ग्रामसभाओं को वनों के सामूहिक अधिकार प्रदान करने के कारण ग्रामसभाएं स्वतंत्र रूप से तेंदूपत्ता यूनिटों की नीलामी कर अपने स्तर पर तंेदूपत्ता संकलन का कार्य करती है। इधर, वन विभाग के माध्यम से ई-निविदा प्रक्रिया चलाकर तंेदूपत्ता संकलन का कार्य किया जाता है। वर्ष 2022 में गड़चिरोली वन विभाग के तहत आने वाले गड़चिरोली, कुनघाड़ा और चातगांव वन परिक्षेत्र में कुल 3 तेंदूपत्ता यूनिट की नीलामी की गयी थी।  इस तेंदू यूनिट से वनविभाग को स्वामित्व शुल्क के रूप में 91 लाख 16 हजार रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ था।  इसके पूर्व इस राजस्व का उपयोग तेंदूपत्ता संकलन के दौरान किये गये विभिन्न सरकारी कार्यों के लिए किया जाता था। लेकिन तंेदूपत्ता संकलकों को वित्तीय संकटों से उबारने के लिए राज्य सरकार ने स्वामित्व शुल्क की राशि संकलकों को प्रात्साहन मजदूरी के रूप में बांटने का निर्णय लिया है। जिस कारण वर्ष 2022 में प्राप्त 91.16 लाख रुपयों के स्वामित्व शुल्क का वितरण अब मजदूरों को किया जाएगा।  गड़चिरोली वनविभाग के तीनों वन परिक्षेत्र के कुल 2 हजार 814 परिवारों में  यह स्वामित्व शुल्क बांटा जाएगा।  
 

Created On :   25 Feb 2023 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story