पन्ना शहरी क्षेत्र के पंाच परीक्षा केन्द्रों की केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई परीक्षा सामग्री

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड की माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाए ०१ मार्च एवं ०२ मार्च से प्रारंभ होगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल ४८ परीक्षा केन्द्र बनाए गए है इन ४८ केन्द्रों में से पन्ना शहरी क्षेत्र में पंाच परीक्षा केन्द्र जिनमें आरपी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीएम राईज मॉडल स्कूल, आगरा मोहल्ला स्थित आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २, शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ को परीक्षा केेन्द्र बनाया गया है पन्ना नगर में स्थित पंाचों परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के आयोजन हेतु नियुक्त केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकायें मार्ग दर्शिका, तथा अन्य सामग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण समन्वयक संस्था आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में सुबह ११ बजे से किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के केन्द्राध्यक्षों द्वारा परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री प्रश्नपत्र को प्राप्त कर पन्ना कोतवाली में पुलिस की सुरक्षा में जमा करवाया गया। २५ फरवरी दिन शनिवार को समन्वयक संस्था उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना से जिले में शेष ४३ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा से संबंधित सामग्री केन्द्राध्यक्षों को प्रदान की जायेगी। केन्द्राध्यक्ष परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री को परीक्षा केन्द्र के निकटस्थ निर्धारित पुलिस थाना/चौकी में जमा करेगे जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा बसों तथा अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है। पुलिस सुरक्षा के साथ निर्धारित रूट चार्ट अनुसार केन्द्राध्यक्ष सामग्री प्राप्त कर रवाना होगे तथा थाना/चौकी मेंं उसे जमा करेगे एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त कर परीक्षा का आयोजन संपन्न करायेगें।
Created On :   25 Feb 2023 4:32 PM IST