ग्राहकों को आ रहे फर्जी कॉल 

Fake calls coming to customers
 ग्राहकों को आ रहे फर्जी कॉल 
बिजली बिल के ऑनलाइन पेंमेंट की मांग  ग्राहकों को आ रहे फर्जी कॉल 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। दिनों-दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। हर रोज कई लोगों को फर्जी फोन आ रहे हैं, जहां उन्हे विस्तृत जानकारी मांगकर ऑनलाइन राशि लूटने, धोखाधड़ी की खबरें सामने आ रही है। हालांकि ऐसे मामलों की हर रोज कई शिकायते भी साइबर क्राइम पुलिस थाना पहुंच रही है। ऐसे ही फोन आज शहर के कई लोगों को आए। जहां उन्हें ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने संबंधित बैंक खाता और अन्य जानारी मांगे जाने के मामले सामने आये हैं।

शहर के विठ्ठल मंदिर वार्ड निवासी गौरव सुरेश आंबटकर नामक बिजली ग्राहक को एक फोन आया। फोन पर बताया गया कि उन्होंने पिछले तीन माह का जो बिजली बिल का भुगतान किया, वह एमईसीईबी विभाग में जमा नहीं हुआ। जिससे अापको पुन: पेमेंट करना पड़ेगा नहीं तो, आपके घर की बिजली आपूर्ति बंद होगी। हालाकि फ्रॉड कॉल करने वाले ने पहले आंबटकर के मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा। जिसमें कहा गया कि आपकी बिजली आपूर्ति बंद हो सकती है, जिससे आप एसएमएस पर दिए गए नंबर तर तत्काल कॉल करें। लेकिन आंबटकर ने उन्हें फोन नहीं किया।

कुछ समय बाद फोन आया और तीन माह का बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान जमा नहीं हुआ ऐसा कहते हुए संबंधित नंबर पर भुगतान करने की बात कही। लेकिन आंबटकर ने ऐसा न करते हुए बिजली विभाग से संपर्क करने की बात कही। जिससे फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे ऑनलाइन पेमेंट करें अन्यथा आज आपकी बिजली आपूर्ति बंद करने की बात कही। जिसके बाद आंबटकर ने फोन काटकर सीधे एमएसईबी से संपर्क किया तो, उन्हें कहा गया कि ऐसे पिछले दो दिनों से ऐसे कई लोगों को कॉल आ रहे हैं। लेकिन बिजली विभाग द्वारा किसी भी ग्राहक को कॉल नहीं किया जा रहा है। यह फ्रॉड कॉल होकर इससे सभी नागरिकों ने सतर्क रहने का आह्वान बिजली विभाग द्वारा किया गया। गौरव आंबटकर की समय सूचकता के कारण वे साइबर फ्रॉड का शिाकर होने से बच गये। साथ ही किसी को भी मोबाइल पर अपने अकाउंट तथा अन्य जानकारी न देने की अपील की। 

 


 

Created On :   8 April 2023 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story