बिल भुगतान के लिए निजी नंबरों से आ रहे फर्जी मैसेज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्युत उपभोक्ताआें को बकाया बिल का तुरंत भुगतान करने संबंधी एसएमएस आ रहे हैं। तुरंत भुगतान नहीं करने पर लाइन काटने की चेतावनी देने के साथ ही मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को भी कहा जाता है। महावितरण ने ऐसे नंबरों पर संपर्क नहीं करने की अपील की है। महावितरण बकाया बिल भुगतान के लिए एमएसईडीसीएल की ओर से उपभोक्ताआें के मोबाइल पर एसएमएस भेजता है। निजी नंबर से उपभोक्ताआें के मोबाइल पर एसएमएस नहीं भेजता। निजी नंबरों से आने वाले एसएमएस से सतर्क रहने व संबंधित नंबर पर संपर्क नहीं करने की अपील महावितरण की ओर से की गई है। एसएमएस भेजकर बिल भुगतान के नाम पर आनलाइन ठगी के मामले बढ़ गए हैं। 9431727593 नंबर से बिल भुगतान करने का मैसेज आया। तुरंत भुगतान नहीं करने पर लाइन काटने की चेतावनी दी गई। संपर्क करने पर संबंधित नंबर बंद बताया गया।
इस तरह करते हैं ठगी : निजी नंबर से उपभोक्ता को एसएमएस करते हैं। इसके साथ एक नंबर भी होता है, जिस पर तुरंत संपर्क करने को कहते हैं। उपभोक्ता जब इस नंबर पर संपर्क करता है, तो उसे लाइन कटने की फजीहत से बचने के लिए लिंक खोलने को कहा जाता है। उपभोक्ता लिंक पर क्लिक करता है आैर उसके बाद आेटीपी आता है। ठग इस आेटीपी को देखने को कहता है। उपभोक्ता जब इस आेटीपी को देखता है, तो उसे आेटीपी नंबर बताने को कहा जाता है। आेटीपी साझा करते ही ठग बैंक अकाउंट खाली कर लेता है। कुछ लिंक तो ऐसी होती है कि उपभोक्ता ने जैसे ही आेटीपी देखा, तो ठग भी ऑनलाइन देख लेता है।
संपर्क करने पर खाते से पैसा खाली हो जाता है : महावितरण के उपमुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण स्थुल ने कहा कि महावितरण निजी नंबरों से बकाया बिल भुगतान के लिए एसएमएस नहीं भेजता। निजी नंबरों से आने वाले एसएमएस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। ऐसे नंबरों से सतर्क रहें। एसएमएस में दर्ज नंबर पर संपर्क करने पर खाते से पैसा खाली हो जाता है। मुंबई में इस तरह के ठग पकड़े जा चुके हैं। जिन लोगों से ठगी हुई, उनके मामले नागपुर में साइबर पुलिस को दिए गए हैं। समस्या होने पर उपभोक्ता 1912, 18001023435, 18002333435 पर संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   22 March 2023 12:09 PM IST












