- Home
- /
- भेल में हुआ पारिवारिक मिलन एवं अमृत...
भेल में हुआ पारिवारिक मिलन एवं अमृत सम्मान समारोह का आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर सिंधी समाज हबीबगंज पंचायत ने अध्यक्ष श्री हरकृष्ण नेहलानी जी, उपाध्यक्ष कुशाल पमनानी, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष जैसवानी एवं महासचिव श्री हरेश खुशहालानी के आह्वान पर पिकनिक / पारिवारिक मिलन एवं अमृत सम्मान समारोह का आयोजन दि 25/12/2022 को भेल भोपाल के मधुबन कार्यक्रम स्थल पर हुआ।
कार्यक्रम मे सम्मिलित सदस्यों ने आगे बढ़कर विभिन्न खेलो में भाग लिया मुख्य आकर्षण मेंहदी, लेमन रेस, चेयर रेस, तंबोला एवं छोटे बच्चों ने चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लिया खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती रेशमा नेहलानी, श्रीमती नैना खुशहालानी, श्रीमती रोमा मोटवानी, श्रीमती कंचन चंदवानी एवं श्रीमती नेहा भारानी का विषेश सहयोग रहा, इस अवसर पर सिंधी समाज हबीबगंज पंचायत ने पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों जिन्होंने 75 वर्ष पूर्ण किए उनका सम्मान शाल पहनाकर एवं गीता ग्रंथ देकर किया।
इस अवसर पर पंचायत के वरिष्ठ संरक्षक श्री हरिराम जैसवानी जी ने वर्तमान अध्यक्ष श्री हरिकृष्ण नेहलानी जी जिनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है को अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया।
Created On :   27 Dec 2022 7:05 PM IST