उपार्जन के लिए अब किसान पंजीयन १० मार्च तक

Farmer registration now till March 10 for earning
उपार्जन के लिए अब किसान पंजीयन १० मार्च तक
पन्ना उपार्जन के लिए अब किसान पंजीयन १० मार्च तक

डिजिटल डेस्क,पन्ना। समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों के पंजीयन की तारीख को किसान हित में 15 दिन बढा दिया गया है। अब किसान चना, मसूर, सरसों की उपज का पंजीयन पोर्टल पर 10 मार्च तक करा सकते हैं। पूर्व में पंजीयन की तारीख 25 फरवरी नियत की गई थी। सभी किसानों से निर्धारित तिथि तक अपनी उपज का पंजीयन पोर्टल पर अनिवार्यत: करवाने का अनुरोध किया गया है।

Created On :   26 Feb 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story