जमीन सीमांकन कराने के लिए एक वर्ष से भटक रहा किसान
By - Bhaskar Hindi |13 April 2023 12:34 PM IST
पन्ना जमीन सीमांकन कराने के लिए एक वर्ष से भटक रहा किसान
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आए दिन नई-नईं सुविधाजनक योजनाओं की घोषणा की जा रही है लेकिन अफसरशाही की वजह से इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन नहीं हो पाता। ऐसा ही मामला पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत सलेहा में देखने को मिला है। जहां पर फरियादी राजकुमार लोधी पिछले एक वर्ष से जमीन के सीमांकन के लिए तहसीलदार के आदेश के बाद आरआई और पटवारी के चक्कर काट रहा है। जिनके द्वारा किसान को तारीख पर तारीख दी जा रही है। जिससे किसान ने परेशान होकर आज कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर उसका सीमांकन कराए जाने की मांग की है।
Created On :   13 April 2023 12:34 PM IST
Next Story