नागपुर जिले के खेकरानाला डैम में बह गया किसान

Farmer washed away in Khekranala dam of Nagpur district
नागपुर जिले के खेकरानाला डैम में बह गया किसान
बैल लेकर गुजर रहा था नागपुर जिले के खेकरानाला डैम में बह गया किसान

डिजिटल डेस्क,  सावनेर (नागपुर)। खेकरानाला डैम के पानी में एक किसान बह गया। हादसा सावनेर‌ सिंचाई विभाग व खापा पुलिस स्टेशन अंतर्गत खेकरानाला डैम की नहर में  हुई। किसान का नाम गंगाधर मारोती गजभिए (60) निवासी रायवाड़ी तहसील सावनेर है। वह जब बैल लेकर नहर से गुजर रहा था, तब उसमें पानी नहीं था। किसान जैसे ही नहर में उतरा, अचानक सिंचाई विभाग के पानी छोड़ने से प्रवाह में बह गया। बैल किसी प्रकार बाहर निकल पाए। शाम होने ‌से खोज मुहिम नहीं हो पाई। खापा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एपीआई अजय मानकर मामले की जांच कर रहे हैं।

खबर‌ मिलते ही बंद किया डैम का पानी
खेकरानाला डैम के वरिष्ठ सिंचाई विभाग के लिपिक ने नहर में किसान‌ बह‌ जाने की खबर‌ को सही बताते हुए कहा कि किसान‌ के बेटे ने पिता के बह जाने की खबर देते ही डैम का पानी छोड़ना ‌बंद कर दिया है।
 

Created On :   20 Sep 2022 4:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story