किसानों ने बिजली कार्यालय पर निकाला मोर्चा
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज. (गड़चिरोली)। वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष में रहते समय किसानों को 24 घंटे नि:शुल्क बिजली आपूर्ति देने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। वहीं सत्ता में आते ही उन्होंने किसानों को निराश किया। किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग समेत अन्य विभिन्नों मांगाें को लेकर तहसील के किसान सामाजिक कार्यकर्ता छगन शेडमाके के नेतृत्व में शुक्रवार 24 मार्च को बिजली कार्यालय पर दस्तक देकर चक्काजाम आंदोलन किया गया। इस दौरान शिंदे-फडणवीस सरकार का निषेध किया गया। आंदोलन के कारण एक घंटा यातायात प्रभावित होकर वाहनों की कतार लगी थी। अपनी मांगों का ज्ञापन उपकार्यकारी अभियंता सारवे के मार्फत मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को भिजवाया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि, गड़चिरोली जिला उद्योगविहीन जिला होकर बिजली का कम उपयोग होता है। जिले में उपलब्ध सिंचाई के भरोसे किसान खरीफ में हुई नुकसान से उभारने रबी सीजन की धान, मक्का समेत सब्जियों का उत्पादन ले रहे हैं। किंतु 8 घंटे बिजली आपूर्ति होने से फसलों की सिंचाई में मुश्किले आ रही है। वहीं सिंचाई के अभाव में धान फसल सूख रही है। किसानों ने 13 मार्च को देसाईगंज स्थित महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के उपकार्यकारी अभियंता घनश्याम सारवे के मार्फत ऊर्जा विभाग के व्यवस्थापकीय संचालक को ज्ञापन भिजवाकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करें। अन्यथा बिजली कार्यालय का घेराव व चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी देने पर 16 मार्च से 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने शासन परिपत्रक निकालकर इस पर अमल किया गया। लेकिन बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित होने से किसानों को सिंचाई के लिए भारी परेशानी हो रही है। किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, रिडिंग लेकर बिजली बिल देने, बंद पड़े बिजली मीटर बदल कर देने आदि मांगों को लेकर किसानों ने सामाजिक कार्यकर्ता छगन शेडमाके के नेतृत्व में देसाईगंज बिजली वितरण कंपनी कार्यालय का घेराव व चक्काजाम आंदोलन किया गया। इस समय नंदू नरोटे, मनोहर निमजे, पिंकू बावणे, लिलाधर भर्रे, विलास बन्सोड, मनोज ढोरे, विलास ढोरे, अभय बुध्दे, सदानंद दोनाडकर समेत तहसील के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   25 March 2023 5:29 PM IST