पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष के बंगले में भीषण आग

Fierce fire in the bungalow of former Standing Committee Chairman
पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष के बंगले में भीषण आग
महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष के बंगले में भीषण आग

डिजिटल डेस्क,  नागपुर |   स्थानीय भाजपा नेता एंव पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष विक्की कुकरेजा के कुकरेजा नगर स्थित बंगले में  भीषण आग लग गई। आधा दर्जन दमकल वाहनों की मदद से  आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। आग लगने से स्टोर रूम में रखा पुराना सामान और कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं हैं।  

परिवार फिल्म देख रहा था
जरीपटका क्षेत्र के कुकरेजा नगर में विक्की कुकरेजा का दो मंंजिला आलीशान बंगाला है। बंगले में दूसरी मंजिल पर उनका स्टेार रूम  है। स्टोर रूम में पुराना सामान और कुछ महत्वूपर्ण फाइलें रखी हुईं थीं। सोमवार की रात करीब 9.30 बजे बाहर खेल रहे पड़ोस के बच्चों ने बंगले से आग की लपटें निकलते हुए देखीं और तुरंत कुकरेजा के घर गए और उन्हें आग लगने की सूचना दी। उस समय विक्की और उनका छोटा भाई श्रवण घर में ही थे और फिल्म देख रहे थे। जैसे ही उन्हें आग लगने के बारे में मालूम हुआ परिवार के सभी सदस्य जान हथेली पर लेकर घर से बाहर निकले। 

आग पर काबू पाने का देर रात तक प्रयास जारी था
सूचना िमलते ही शहर के विविध दमकल केंद्रों से लगभग आधा दर्जन वाहनांे के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास करते रहे। हादसे में स्टोर रूम में रखा पुराना सोफा, कपड़े अन्य वस्तुओं के साथ कुछ महत्वपूर्ण फाइलें आग से जलकर राख होने के बारे में पता चला है।  नुकसान का आकलन नहीं पाया था। मौके पर जरीपटका थाने के अधिकारी व दमकल अधिकारी मौजूद थे।
 

Created On :   28 March 2023 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story