बिजली कार्यालय में घुसकर दो लाईनमैन के साथ जमकर मारपीट

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। नगर के वार्ड क्रमांक ०३ में गुरूवार को बिजली बिल बकाया होने के चलते विद्युत विभाग की टीम उसे वसूलने पहुंची थी तथा उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने के लिए कहा गया जब उनके द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की गई तो पहुंची विद्युत टीम के द्वारा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। जिससे नाराज होकर देव सिंह पिता गुलाब सिंह तथा अंशु पिता देव सिंह निवासी नन्हीं पवई ने विद्युत कार्यालय जाकर दो लाईनमैन नातीलाल जायसवाल एवं प्रमोद वर्मन के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना के बाद नाराज विद्युत विभाग के कर्मचारी पवई थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों देव सिंह तथा उनके पुत्र अंशु सिंह के विरूद्ध धारा ४५२, ३५३, २९४, ३२३, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला कायम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग में पदस्थ लाईनमैन टाउन पवई नातीलाल जायसवाल ने लिखित रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि आज दिनांक १६ फरवरी को साढे १० बजे सुबह वह अपने साथी प्रमोद वर्मन के साथ जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया हैं उनके कनेक्शन काटने हेतु नन्हीं पवई मुक्तिधाम के पास गया था जहां पर देव सिंह पिता गुलाब सिंह बिल क्रमांक १३७३०२२६८९ पर ५३९८ रूपए बकाया राशि नन्हीं पवई के कनेक्शन पोल से काट रहे थे तब वहां पर देव सिंह तथा अंशु सिंह निवासी नन्हीं पवई आकर अपना कनेक्शन काटने से मना करते हुए विवाद करने लगे। जब हम लोग कनेक्शन काटकर वापिस विद्युत कार्यालय आ गए तो करीब ११ बजे दिन में देव ङ्क्षसह व अंशु सिंह द्वारा विद्युत कार्यालय के अंदर घुसकर अभद्र गालियां देने लगे और टेबिल पर रखे दस्तावेजों को भी फेंक दिया और मुझे एवं प्रमोद वर्मन को कालर पकडकर खींचते हुए कार्यालय से बाहर ले जाकर लात-घूंसों से पिटाई की। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि मारपीट के समय मैं व प्रमोद वर्मन चिल्लाया तब मौके पर कनिष्ठ अभियंता शिवकीर्ति शुक्ला, प्रदीप सिंगरौल ऑपरेटर एवं प्रदीप चौरसिया मीटर रीडर, शीतल मुडिया लाईन परिचारक एवं अन्य लोग पहुंच गए और उन्होंने बीच-बचाव किया। मारपीट कर वापिस जाते समय हम दोनों को वह जान से मारने की धमकी भी देते चले गए।
Created On :   17 Feb 2023 1:50 PM IST