कृषि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

डिजिटल डेस्क पन्ना। पीईबी द्वारा आयोजित पीएटी प्रवेश परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर विभिन्न कृषि महाविद्यालय सहित पन्ना के नवीन स्थापित कृषि महाविद्यालय की रिक्त सीट पर प्रवेश के लिए तीसरी व अंतिम काउंसलिंग होगी। इस ऑनलाइन ऑफ कैम्पस संयुक्त काउंसलिंग कार्यक्रम 2022-23 में महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। अर्हताकारी परीक्षा में मेरिट के आधार पर वेरीफिकेशन करवा चुके उम्मीदवार आगामी 7 से 9 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इस दौरान महाविद्यालयों के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन भी करना होगा। 13 से 16 फरवरी तक आवंटन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होंगे जबकि 14 से 17 फरवरी तक विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। महाविद्यालय में फ्री एवं पेमेंट सीट के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है। इस अंतिम चक्र की काउंसलिंग में अपग्रेडेशन का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुक्रम में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 से नवीन कृषि महाविद्यालय पन्ना के विधिवत संचालन की कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन द्वारा अल्पसमय में ही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्रवेश व अध्ययन के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयावधि में सुनिश्चित की गई। जिला कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके फलस्वरूप अब नवीन कृषि महाविद्यालय पन्ना में बीएससी ऑनर्स कृषि के उपाधि पाठ्यक्रम के लिए सभी सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध हो चुके हैं। अब फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में प्रवेश कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत कक्षाओं का संचालन शुरू हो सकेगा।
Created On :   1 Feb 2023 4:55 PM IST