अंतत: नगर पंचायत ने खोली महावितरण कार्यालय की सील

Finally the Nagar Panchayat opened the seal of the Maha distribution office
अंतत: नगर पंचायत ने खोली महावितरण कार्यालय की सील
अमरावती अंतत: नगर पंचायत ने खोली महावितरण कार्यालय की सील

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती) । महावितरण कार्यालय पर बकाया सम्पत्ति कर बार-बार भरने के लिए नोटिस देने के बाद भी गंभीरता से नहीं लेने के चलते नगर पंचायत द्वारा मंगलवार को महावितरण के उपविभागीय कार्यालय को ठोंका गया ताला अंतत: खोल दिया गया है। स्थानीय उपविभागीय अभियंता ने मामले की जानकारी वरिष्ठों को देने और मार्च अंत अथवा इसके बाद आधा सम्पत्ति कर 9 लाख रूपए अदा करने का आश्वासन मिलने के बाद नगर पंचायत द्वारा सील खोला गया। 

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत द्वारा की गई कार्रवाई से खलबली मच गई थी। महावितरण के उपविभागीय अभियंता ने वरिष्ठों को स्थिति से अवगत कराने के बाद आधा सम्पत्ति कर मार्च अंत अथवा पहले सप्ताह तक भरने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने महावितरण कार्यालय को लगा सील खोल दिया।  नगर पंचायत धारणी की ओर से टैक्स वसूली टीम वर्षों से टैक्स नहीं भरने वालों की सूची तैयार कर कार्रवाई कर रही है। इसमें करीब 18 लाख रुपये बकाया रहने वाले महावितरण कार्यालय पर मंगलवार को गाज गिरी। नगर पंचायत के मुख्याधिकारी हर्षल सोनवणे के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी गोविंद त्रिपुरारी, लेखापाल आशीष पवार, लिपीक अमीन शेख, शेख रिजवान आदि ने महावितरण उपविभाग कार्यालय धारणी पर सील ठोंक दिया था।

Created On :   23 March 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story