फसलों का पंचनामा होते ही तत्काल देंगे आर्थिक मदद

Financial help will be given immediately as soon as the panchnama of the crops is done
फसलों का पंचनामा होते ही तत्काल देंगे आर्थिक मदद
फडणवीस बोले फसलों का पंचनामा होते ही तत्काल देंगे आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमरावती संभाग में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान की समीक्षा की हंै। हम तीन बार में से दो बार किसानों को नुकसान की आर्थिक भरपाई दे चुके हैं। विशेष बात यह है कि हमने निरंतर बारिश की परिभाषा पिछली कैबिनेट बैठक में तय की है। जिसमंे भले ही 65 मिलीमीटर बारिश नहीं हुई हो, लेकिन निरंतर बारिश से हुए नुकसान की भरपाई देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अमरावती विभाग में 7 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल का नुकसान हुआ है। अब तक 3243 हेक्टेयर क्षेत्र केे पंचनामें पूरे हो गए हैं। शेष 4198 हेक्टेयर क्षेत्र के पंचनामे पूरे करेंगे। जल्द ही नुकसानग्रस्त किसानों को मदद दी जाएगी। सोमवार,10 अप्रैल को अमरावती दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से चर्चा करते हुए आगे कहा कि पीएम मित्रा प्रकल्प में अमरावती में मेगा टेक्सटाइल पार्क मंजूर किया गया है। 200 हेक्टेयर जमीन का भूमि अधिग्रहण हो गया है। शेष 170 हेक्टेयर में कुछ जमीन का अधिग्रहण होना है, जो 15 दिन में हो जाएगा। केंद्र सरकार के साथ एमओयू कर उसके बाद में वर्तमान में जो बुनियादी सुविधाओं का काम शुरू करेंगे। इसके लिए 10 से 12 कंपनियों से मेरी बात हुई है कि पीएम मित्रा में वह निवेश करें। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा निवेश वह कर सकते हैं। कॉटन से कपड़ा और कपड़ा से गारमेंट ऐसा ईको सिस्टम तैयार करना है। टेक्सटाइल पार्क के माध्यम से हमने पहले ही यह सिस्टम तैयार किया है। केंद्र सरकार की मदद से अच्छे तरीके से लागू कर सकेंगे। इससे अमरावती के साथ ही पश्चिम विदर्भ के किसानों को फायदा मिलेगा। 

 

Created On :   11 April 2023 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story