- Home
- /
- उद्धव, आदित्य व राऊत के खिलाफ सोशल...
उद्धव, आदित्य व राऊत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनके बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले आरोपी के खिलाफ मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। मूल रूप से नागपुर में रहने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शिवसेना के कानूनी सलाहकार वकील धर्मेंद्र मिश्रा की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की है। आरोपी को पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। शिकायत के मुताबिक आरोपी सुमित ठक्कर ने 1 जून से 30 जून के बीच कई बार उद्धव, आदित्य और राऊत के लिए ट्विटर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
1 जुलाई को भी उसने इसी तरह का आपत्तिजनक ट्वीट किया। शिकायत के मुताबिक ठक्कर ने अपने ट्वीट में ठाकरे को मुगल शासक औरंगजेब जबकि आदित्य को पेंग्विन का बेटा लिखा। उसने ऊर्जामंत्री राऊत के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। ठक्कर के सोशल मीडिया पर 42 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। उसके पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक और रिट्वीट किया। सीनियर इंस्पेक्टर गुलाबराव मोरे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आरपीसी की धारा 292 और 500 के साथ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   16 July 2020 6:51 PM IST