उप्पलवाड़ी के प्लास्टिक कारखाने में आग

Fire in Uppalwadi plastic factory
उप्पलवाड़ी के प्लास्टिक कारखाने में आग
दमकल के तीन वाहनों ने आग पर पाया काबू उप्पलवाड़ी के प्लास्टिक कारखाने में आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर नागपुर के पीली नदी इलाके में उप्पलवाड़ी स्थित औद्योगिक एरिया में एक प्लास्टिक कारखाने में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा कारखाना आग की चपेट में आ गया। सूचना देने के बाद भी दमकल वाहन देरी से पहुंचने के कारण कारखाने की मशीनरी, इलेक्ट्रिक मीटर सहित लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। तीन दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कारखाना पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दमकल विभाग के अनुसार टिमकी, पनईपेठ, मोमिनपुरा निवासी जावेद अंसारी का उप्पलवाड़ी के पटेल नगर इलाके में मे. वालिद नामक प्लास्टिक कारखाना है। कारखाने में गुरुवार को सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी। 

आधे घंटे बाद पहुंचे दमकल वाहन
कारखाने के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने  पहले दमकल विभाग को घटना के बारे में जानकारी दी। फिर किसी ने कारखाना मालिक को कारखाने में आग लगने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही कारखाना मालिक और उनके परिवार के लोग वहां पहुंच, लेकिन तब तक दमकल का एक भी वाहन नहीं पहुंचा था। घटना के करीब आधे घंटे बाद कारखाना मालिक ने दमकल को मोबाइल से जानकारी दी। उसके करीब आधे घंटे बाद दमकल का एक वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग कारखाने को अपनी चपेट में ले चुकी थी। उसके बाद  दमकल का एक वाहन सुगत नगर, एक कलमना और एक वाहन लकड़गंज से भेजा गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।  

दमकल वाहन देरी से पहुंचने से रोष
 दमकल वाहन देर से पहुंचने के कारण मौके पर मौजूद नागरिकों में काफी रोष नजर आया। बताया जाता है कि, जहां कारखाना था वहां जाने का रास्ता कच्चा होने के कारण दमकल वाहनों को पहुंचने में विलंब हुआ। चर्चा हो रही थी कि, आग की लपेटें और प्लास्टिक के जलते सामान से उठने वाले धुएं को देखकर भी अनुमान लगाया जा सकता था कि, आग किस दिशा में लगी होगी, लेकिन दमकलकर्मी तलाश नहीं पा रहे थे। 

Created On :   3 March 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story