- Home
- /
- गामीण उपक्षेत्र के जंगल में भभक रहा...
गामीण उपक्षेत्र के जंगल में भभक रहा दावानल

डिजिटल डेस्क, मुलचेरा (गड़चिरोली)। पेडीगुडम वन परिक्षेत्र के गोमणी उपक्षेत्र कार्यालय से कुछ ही दूरी पर जंगल में दावानल लगने से वनसंपदा खाक हो रही हैं। किंतु इस ओर कर्मचारियों की अनदेखी हो रही है। बेश्किमती वनसंपदा आग में नष्ट हो रही है। वनों का संवर्धन करना यह एक व्यक्ति या देश के लिए महत्वपूर्ण नहीं रही है, बल्कि समुचे विश्व को पर्यावरण के संतुलन बनाएं रखने के लिए पेड़ का संरक्षण यह समय की आवश्यकता बनी है।
शुद्ध हवा, पानी तथा अन्य बाते प्रकृति से मिली है। यह वनों के कारण ही मिलते हंै। पतझड़ प्रारंभ होने के बाद से बड़ी मात्रा में दावानल लगने के मामले सामने आ रहे हंै। महज कार्यालय से कुछ दूरी पर ही गोमणी-आलापल्ली मार्ग पर दिनदहाड़े आग लग रही है। किंतु इस ओर अधिकारी व कर्मियों की अनदेखी हो रही है। चातगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले जंगल परिसर में दावानल लगकर अमुल्य वनसंपदा नष्ट हो गई है। दावानल बुझाने के लिए वनविभाग के कर्मियों की अनदेखी होने के कारण इस जंगल परिसर में दावानल से जंगल घिर चुका है।
Created On :   4 April 2022 4:07 PM IST












