उदापुर ग्रापं का पूर्व सरपंच और सचिव गिरफ्तार

Former sarpanch and secretary of Udapur village arrested
उदापुर ग्रापं का पूर्व सरपंच और सचिव गिरफ्तार
25 वर्ष पूर्व किए अपराध की अब मिली सजा उदापुर ग्रापं का पूर्व सरपंच और सचिव गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर) ।  25 वर्ष पूर्व मरे हुए व्यक्ति का नाम हाजरी रजिस्टर में दिखाकर उसके नाम पर पैसे उठाने के आरोप में तहसील के उदापुर ग्रापं के पूर्व सरपंच और वर्तमान उपसरपंच योगेश्वर तुपट और ग्रामसेवक दिनेश येरणे को ब्रह्मपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उदापुर ग्राम पंचायत में 2010 से 2015 के बीच नल योजना में दो चपरासी कार्यरत थे इसके बावजूद उदापुर ग्रापं के तत्कालीन सरपंच और ग्रामसेवक ने  तीसरे व्यक्ति को प्रतिदिन 100 रुपए की दर से सहायक के रूप में नियुक्त कर उसका रजिस्टर में नाम दर्ज किया।  जिस व्यक्ति का नाम दर्ज किया गया था उसकी मौत 25 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। बावजूद इसके उसके नाम पर हस्ताक्षर कर रुपए उठाये जा रहे थे। इसलिए उदापुर निवासी दिवाकर मंडपे ने सूचना के अधिकार के माध्यम से इसकी जानकारी की मांग करते हुए जांच की शिकायत की थी। ब्रह्मपुरी पंचायत समिति के  विस्तार अधिकारी जयंेद्र राऊत की जांच में इसका खुलासा होने के बाद ब्रह्मपुरी के गुटविकास अधिकारी संजय पुरी ने तत्कालीन सरपंच योगेश्वर तुपट और ग्रामसेवक दिनेश येरणे के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। इस आधार पर पुलिस ने धारा 420, 465, 466, 468, 471 और 409 के अनुसार मामला दर्ज कर ग्रामसेवक को 14 और पूर्व सरपंच को 5 मार्च को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने न्ययालय में पेश किया जहां से दोनों को एमसीआर में भेज दिया है।  
 

Created On :   16 March 2023 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story