बार में तलवार लेकर तोड़फोड़ करनेवाले चार आरोपी गिरफ्त में

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती फोन-पे पर रुपए ट्रान्सफर न होने के चलते पांच शराबियों ने मैनेजर से विवाद कर तलवार से हमला कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था। मामले मेंं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जबकि मौके से भाग निकले चार आरोपियों को बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक स्थित नाइस डे बार पर पांच आरोपी सोमवार की दोपहर शराब पीने के लिए गए थे। जिसके बाद फोन पे पर रुपए ट्रान्सफर न होने से बार में कार्यरत मैनेजर इंद्रजीत कुलणकर के साथ झगड़ा किया। जिसके बाद आरोपी वहां से निकल गए। कुछ देर बाद फिर नशे में चुर होकर वहां पर पहुंचे और तलवार से बार में तोड़फोड़ कर वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मोंटू तांदुले को गिरफ्तार किया था। लेकिन मौंके से भाग निकले आरोपी गौरव गायकवाड, करण गायकवाड, विशाल भवते व सचिन गायकवाड को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 24 फरवरी तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
Created On :   23 Feb 2023 3:24 PM IST












