बैंक में गिरवी रखी संपत्ति बेचकर धोखाधड़ी  

Fraud by selling mortgaged property in a bank
बैंक में गिरवी रखी संपत्ति बेचकर धोखाधड़ी  
बैंक में गिरवी रखी संपत्ति बेचकर धोखाधड़ी  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गिरवी दुकान का कमरा एक व्यक्ति को बेचकर पिता-पुत्र ने बैंक और व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। वाठोड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित हुड़केश्वर निवासी आकाश मदन तिमांडे (27) है। 23 नवंबर 2019 से 26 फरवरी 2020 के बीच साईंबाबा नगर निवासी महेश मधुकर वैरागड़े (31), उसके पिता मधुकर लक्ष्मण वैरागड़े (65) ने अपने मकान के हिस्से में बनी दुकान का एक कमरा साढ़े चार लाख रुपए में आकाश को बेच दिया था। इसके बाद आकाश को पता चला कि, उसने जो कमरा खरीदा है, वह कमरा सहित पूरा मकान एक निजी बैंक में गिरवी है। लिहाजा, आरोपी पिता-पुत्र ने बैंक से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना चाहिए था, लेकिन एेसा न करते हुए आरोपियों ने बैंक और व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की। जिससे मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज िकया गया।

बाइक में घूमकर मोबाइल झटकने वाले तीन चोर पकड़े
बाइक से घूम-घूमकर मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने धरदबोचा। इनमें दो नाबालिग हैं। पुलिस के अनुसार कैकाड़ी नगर झोपड़पट्टी निवासी गुड्डू गंधर्व  ने गत 26 जून की शाम को मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया। घर का दरवाजा खुला पाकर  चोर मोबाइल चुरा ले गया। गुड्डू ने बेलतरोड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। रविवार को नरेंद्र नगर में वर्धा रोड की ओर एक बाइक पर तीन लोग पुलिस के गश्तीदल को जाते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रुकने काे कहा तो भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। आरोपी विशाल राम गायकवाड़,  कैकाड़ी नगर झोपड़पट्टी, मनीष नगर निवासी बाइक चला रहा था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो वह शातिर सेंधमार निकला। पुलिस ने गुड्डू का मोबाइल फोन जब्त किया।  पुलिस ने तीनों आरोपियों से 7 मोबाइल व बाइक सहित 1 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया।

 
 

Created On :   10 Aug 2020 8:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story